Rajasthan Weather: अक्टूबर के महीने का आज आखिरी दिन है और अब कल से नवंबर माह की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान में तापमान का पारा भी काफी नीचे गिर चुका है, जबकि जयपुर और उदयपुर में तो कंपकंपी वाली ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान में बढ़ती ठंड और अगले कुछ दिनों में मौसम को लेकर जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के कुछ ऐसे जिले हैं, जिसमें अगले तीन से चार दिन तक लगातार बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है।

अधिकांश शहरों में 30 डिग्री से नीचे तापमान

लगातार बढ़ रहे ठंड के असर के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है। वहीं जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा समेत कई अन्य जिले हैं, जहां ठंडी हवाएं चल रही है और मौसम बदलने के कारण बूंदाबांदी बारिश भी देखने को मिल रही है। राजस्थान में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने दक्षिणी व पूर्वी भागों में तापमान को काफी नीचे गिरा दिया है। इन जिलों में 3 दिनों में 5 से 12 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी और बारिश के कारण खेतों में लगे फसल को भी काफी नुकसान हो रहा है।

कब बदलेगा मौसम का मिजाज

टोंक जिले के दूनी क्षेत्र में तेज बारिश से सरसों की फसल पूरी तरीके से खराब हो गई, जिससे किसानों को काफी निराशा हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश माउंट आबू सिरोही में 10 मिलीमीटर दर्ज हुई है। राजस्थान का अधिकतम तापमान गंगानगर का 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम तापमान पाली में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि 4 तारीख तक मौसम का ऐसा ही बर्ताव रहेगा, जबकि 5 नवंबर से अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में भी 2 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी।