Illegal Dumping: जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निगम द्वारा बनाए गए ओपन कचरा डिपो का मामला गंभीर होता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम को डंपिंग के लिए डेढ़ बीघा जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन नगर निगम अब करीब 6 बीघा तक फैले एरिया में खुले में कचरा निस्तारण कर रहा है। जिस वजह से बदबू और प्रदूषण 3 किलोमीटर तक फैल रहा है। ऐसे में आसपास के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मानसरोवर के रीको एरिया और पॉश एसएफएस रिहायशी कालोनी में सटी हाउस हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निगम का यह कचरा डिपो बिना एनवायरमेंट एनओसी के चल रहा है। आपको बता दे यहां मानसरोवर जोन में लगभग 3 लाख आबादी का 150 हूपर से इकट्ठा किया जाने वाला हजारों टन कचरा खुले में रखा जा रहा है। वहीं एयरपोर्ट रनवे से सिर्फ 2.45 किलोमीटर दूरी पर फ्लाई जॉन के ठीक नीचे होने की वजह से विमान को बर्ड हीटिंग का भी खतरा रहता है।
ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों बुजुर्ग और मरीजों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं कई शिकायतों के बाद भी अभी तक निगम द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाउसिंग बोर्ड ने निगम को रीको एरिया से लगी 4000 वर्ग मीटर जमीन सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के लिए मार्च 2025 में आवंटित की थी।