Good News For Farmers: सरकार ने देश में किसानों की इनकम दोगुनी करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। पिछले 10 सालों में यह सालाना 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। 2015 की तुलना में, 2024 तक इसमें 126 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह दावा नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

यह ग्रोथ अर्थव्यवस्था के मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे सेक्टरों से बेहतर है। यह रिपोर्ट देश के उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो 'विकसित भारत' (2047 तक) का सपना देख रहे हैं।

रमेश चंद ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, खेती और पशुपालन की वजह से, 2016 की तुलना में 2023 में किसानों की इनकम में 107 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारत को $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने और सालाना प्रति व्यक्ति इनकम ₹12 लाख (ज्यादा इनकम वाले देशों के बराबर) हासिल करने के लिए, 8 प्रतिशत GDP ग्रोथ रेट की जरूरत है।

बिचौलियों को हटाने से पहले साल में ₹8 करोड़ का ट्रांजैक्शन

कोटा जिले के सांगोद इलाके के लक्ष्मीपुरा गांव के किसान महावीर शर्मा खेती से करोड़पति बन गए हैं। महावीर ने एक कंपनी बनाई, किसानों को उससे जोड़ा और पहले ही साल में ₹8 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया।

यह पहल किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने, सही बाजार कीमतें सुनिश्चित करने और एक पारदर्शी खरीद-बिक्री सिस्टम लागू करने में अहम भूमिका निभा रही है। बाजार कीमतों की जानकारी, एक पारदर्शी खरीद सिस्टम, डिजिटल रिकॉर्ड और समय पर पेमेंट जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। हर किसान को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने और प्रोसेसिंग, स्टोरेज और ब्रांडिंग की सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं।