rajasthanone Logo
MP Rajasthan Border Road: मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाली गांधीसागर–रावतभाटा रोड को हरी झंड मिल गई है। इसे पूरा होने में एक साल का समय लगेगा।

MP Rajasthan Border Road: मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाली गांधीसागर-रावतभाटा सड़क के निर्माण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रावतभाटा गांधी सागर सड़क एवं चौड़ीकरण कार्य को लेकर वन विभाग से बहुप्रतीक्षित अनुमति जारी कर दी है। आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि वन विभाग ने रावतभाटा-गांधी सागर रोड के (एमडीआर-285) के किलोमीटर से 9/200 से 41/00 तक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 35.0232 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग के कार्य की अनुमति दी है। वहीं आदेश में साफ कहा गया है कि सड़क का निर्माण 1 साल के अंदर पूरा करना जरूरी है नहीं तो दी गई अनुमति निरस्त मानी जाएगी।

यह सड़क वन क्षेत्र से होकर गुजरती है

मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क वन क्षेत्र से होकर गुजरती है। जिस वजह से पहले इसकी अनुमति लंबित थी। अब वन विभाग ने पर्यावरणीय शर्तों के साथ सड़क निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के तहत गांधीसागर से रावतभाटा तक करीब 32 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। दो राज्यों को जोड़ने वाली यह सड़क 40 साल बाद फिर से बनेगी।

60 करोड़ की राशि 32 किमी सड़क के लिए स्वीकृत

2022 में सड़क राजस्थान सरकार ने 60 करोड़ की राशि 32 किमी सड़क के लिए स्वीकृत की थी। राज्यों के बीच सीधा और सुगम संपर्क स्थापित होगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक फिलहाल इस रास्ते में पक्की सड़क नहीं है। बारिश के मौसम में यहां काफी ज्यादा परेशानी होती है। सड़क बन जाने से आसपास के लोगों को राहत तो मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में टूरिस्ट गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

5379487