Electricity Bill Increased: राजधानी जयपुर समेत कुछ अन्य जिलों में बिजली उपभोक्ताओं को जबर्दस्त झटका लगा है। क्योंकि सरकार ने बिजली दर में 15 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यह 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है, ऐसे में नवंबर के माह में जो आपके पास बिजली का बिल आएगा, वह 15 फ़ीसदी बढ़कर आने वाला है। आज 10 अक्टूबर का समय है और 10 दिन के बाद दीपावली मनाया जाएगा, जिसमें लाइट और चमक धमक के साथ त्यौहार मनाया जाता है, लेकिन अगर आप ज्यादा चमक धमक में गए, तो इसका खामियाजा आपको बिजली बिल में देखने को मिलेगा।
डिस्कॉम में नई टैरिफ लगाकर आएगा शुल्क
जयपुर के अलावा जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम में 1 अक्टूबर से हो रही बिजली खपत पर नई टैरिफ के अनुसार बिजली का शुल्क आएगा। इससे साफ है कि नवंबर में जो बिजली बिल आएगा, वह 15% बढ़कर आएगा। डिस्कॉम में नई टैरिफ को लेकर कल यानी शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब इस नोटिफिकेशन के तहत बिजली निगमों के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा, ताकि स्पॉट बिलिंग सिस्टम में मीटर रीडिंग के साथ ही नई टाइप से बिल दिया जा सके।
रेगुलेटरी सरचार्ज 1 रुपए प्रति यूनिट बढ़ा
बताते चलें कि अधिकतर श्रेणियां में बिजली की रेट कम की गई है, लेकिन स्थाई शुल्क को बढ़ा दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इसके साथ एक रुपए प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज भी लगा दिया गया है, जिससे कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल बढ़कर मिलेगा। इसका सीधा असर मध्यम वर्ग पर पड़ेगा, जिसका बिजली बिल 15 फ़ीसदी बढ़कर आएगा।