Teacher Transfer in Rajasthan: शिक्षक संगठनों में ट्रांसफर के आदेश लागू करने में हो रही देरी की वजह से गर्मा गर्मी का माहौल चल रहा है। बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सीकर जिले के रिंगस का दौरा किया। जब उनके शिक्षकों के तबादले को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तबादला प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा की सभी शिक्षक धैर्य रखें और मुख्यमंत्री की अनुमति मिलते ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शुरू कर दिए जाएंगे।
प्रतिनिधि मंडल ने किया दबाव
रिंगस दौरे के दौरान शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने तबादलों के मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानीऔर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ओएसडी को भी भेजा गया। इसी बीच रिंगस के मिल तिराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
आंदोलन की बनाई जाएगी रणनीति
प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रणजीत मीणा ने कहा की सभी शिक्षक संगठनों को एक मंच पर लाने की तैयारी की जा रही है। उन्हें पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी, जिला महामंत्री दौसा तेजकरण मुण्डोतिया, राजसमंद जिला अध्यक्ष महेश शेरावत, प्रशांत शर्मा आदि कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
क्या है यह पूरा मामला
दरअसल शिक्षक काफी वक्त से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे नई जगह जाकर बेहतर तरीके से कम कर पाएंगे। लेकिन राज्य में शिक्षकों के तबादले को लेकर विलम्ब हो रहा है। जिस वजह से अब शिक्षक संगठनों में रोष फैल रहा है।
इसे भी पढे़:- रानीखेत एक्सप्रेस 8 दिन तक रहेंगी बंद, यात्री सफर से पहले चेक करें अपना शेड्यूल, वरना हो सकती है समस्या

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








