rajasthanone Logo
Rajasthan News: अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे उदयपुर पहली बार आ रहे हैं। वे अपने करीबी की शादी के लिए 4 दिन लीला पैलेस में ठेहरेंगे।

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में बहुत ही शाही शादी होने जा रही है। शादी में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। उदयपुर में 21 से 24 दिसंबर तक शादी के कार्यक्रम चलेंगे, जिसमें हॉलीवुड-बॉलीवुड से लेकर अमेरिका राजनीति के चेहरे शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, यह शादी अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन मूल रूप से इंडियन राजू मंटेना की बेटे की है। राजू मंटेना कई सालों से अमेरिका में बिजनेस कर रहे हैं। आपको बता दें कि शादी में डोनाल्ड ट्रम के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे।

चार दिन के लिए उदयपुर में ही रहेंगे

बताया जा रहा है कि वह चार दिन के लिए उदयपुर में ही रहेंगे और वह पहली बार उदयपुर आ रहे हैं। जूनियर डोनाल्ड भारत दौरे पर है। वे अपने परिवार के साथ शादि में शामिल होंगे।वे शहर पिछोला झील के बीच बने आलीशान लीला पैलेस में रुकेंगे। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी है। जूनियर डोनाल्ड इससे पहले साल 2018 में भारत आए थे। राजू मंटेना के डोनाल्ड ट्रम्प के परिवार से काफी अच्छे ताल्लुख हैं। इस कारण यह शादी काफी सुर्खियां बटौर रही है।

लोकेशंस को काफी रॉयल थीम से सजाया जा रहा

वहीं इस शादी में हॉलीवुड से जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर,जैसे बड़े-बड़े स्टार शामिल होंगे। इसके साथ ही कई सितारे शादी में परफॉर्मेंस भी देंगे। शादी के कार्यक्रम वेन्यू सिटी पैलेस, माणक चौक, जनाना महल, लीला पैलेस और जग मंदिर में होंगे। इसके लिए तैयारी काफी चल रही हैं।

यह भी पढ़ें- Hospital Parking: जयपुर के सरकारी अस्पतालों में पार्किंग माफिया का बोलबाला, 10 की जगह 20 रुपए वसूली से मरीज और परिजन परेशान

इन लोकेशंस को काफी रॉयल थीम से सजाया जा रहा है।  इसके लिए विदेशी वेडिंग प्लानर आए हुए हैं, जो शादी की खास तैयारी कर रहे हैं। इस शादी के लिए उदयपुर में होटल क्रूज, बोट्स और पैलेस वेन्यूज बुक किए गए हैं।

5379487