rajasthanone Logo
Bharatpur News: डॉक्टर्स सरकारी अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने क्लिनिक पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Bharatpur News: भरतपुर के जनाना अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह से फेल होती हुई दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां भरतपुर के जनाना अस्पताल में मरीजों का पता लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी डॉक्टर छुट्टी लेकर डॉक्टर अपने क्लिनिकों पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और मनमानी तरीके से रुपए वसूल रहे हैं। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई है। 

घंटों तक लाइन में करना पड़ रहा इंतजार

इस समय मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है जिसके चलते अस्पताल में अपना इलाज करने आने वाले मरीजों को भीड़ होने की वजह से लाइन में लगकर कई घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। आलम यह है कि एक तरफ जहां सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया जाता है वहीं उनके ही नुमाइंदे दे अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर पर मरीजों को देख रहे हैं।

अस्पतालों में नहीं मिल रहे डॉक्टर

अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं और डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। मरीज का कहना है कि इस समय मौसमी बीमारियों का प्रकोप है और बच्चों में भी बीमारी पैर पसार रही है। जब व्यक्ति अपने बच्चों का इलाज करने के लिए आरबीएम अस्पताल पहुंचता है तो वहां बच्चों के डॉक्टर नहीं मिलते। 

एक मरीज ने बताया है कि हम बड़ी उम्मीद के साथ अस्पताल आते हैं लेकिन जब हमें पता चलता है कि यहां डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं तो मजबूरी में या तो प्राइवेट अस्पताल से महंगा इलाज करवाना पड़ता है या फिर उनके क्लीनिक पर जाकर रुपए देकर इलाज करते हैं। मरीज ने आरोप लगाया है कि जब उन्हें अपने क्लीनिक पर ही मरीजों का इलाज करना है तो फिर सरकार उनके लिए तनख्वाह क्यों दे रही है।

5379487