Schools Remain Closed For 12 Days: नवंबर खत्म होते ही दिसंबर बच्चों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। राजस्थान में स्टूडेंट्स को दिसंबर में 12 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जिसमें विंटर वेकेशन और एकेडमिक कॉन्फ्रेंस की छुट्टियां शामिल हैं।

विंटर वेकेशन: इतने दिन की विंटर वेकेशन रहेगी

दिसंबर सबसे लंबी विंटर वेकेशन होगी, जो 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी को खत्म होगी। इस दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसलिए, कई परिवारों ने पहले ही घूमने का प्लान बना लिया है।

3 दिन की छुट्टी: एकेडमिक कॉन्फ्रेंस और रविवार की छुट्टियां

इसके अलावा, एकेडमिक कॉन्फ्रेंस की वजह से 19 और 20 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। क्योंकि अगला दिन रविवार है, इसलिए बच्चों को लगातार तीन दिन की छुट्टी भी मिलेगी।

इतने दिन की छुट्टी मिलेगी

इन छुट्टियों के अलावा, 7 और 14 दिसंबर को बच्चों को स्कूल नहीं आना होगा, जो रविवार भी हैं। इन वीकेंड की छुट्टियों, विंटर वेकेशन और रविवार को मिलाकर इस महीने स्कूल 12 दिन बंद रहेंगे।

12 दिन की छुट्टियां, 19 दिन स्कूल की छुट्टियां

इसका मतलब है कि दिसंबर में बच्चों को कुल 12 दिन की छुट्टियां मिलेंगी और स्कूल सिर्फ़ 19 दिन ही खुलेंगे।

यह भी पढ़ें- Healthy Recipe: चाय-कॉफी नहीं, अब नाश्ते में खाएं पौष्टिक मूंग दाल पालक इडली, नोट कर लें रेसिपी