Rajasthan Police Alert: राजस्थान समेत पूरे देश में शादी का सीजन शुरू हो गया है और सीजन के शुरू होने के साथ ही साइबर क्राइम करने वाले गैंग भी काफी एक्टिव हो चुके हैं। साइबर ठगों ने अब लोगों को चूना लगाने का एक नया तरीका अपनाया है। दरअसल ठग आपके फोन पर वेडिंग का ई-इनविटेशन भेजेगा और जैसे ही आप उसे वेडिंग की इनवाइट कार्ड को खोलेंगे, आपके अकाउंट से बैलेंस सीधा ठग के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। इसलिए आप भी जरा सतर्क हो जाइए, क्योंकि ठग अगला शिकार आपको बना सकता है।
इन्विटेशन भेजकर कैसे लगाता है चूना
राजस्थान पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। पुलिस के अनुसार ठग इनविटेशन एपीके नाम से नकली वेडिंग की इनवाइट लिंक लोगों के फोन पर भेजता है और जैसे ही लोग उसे पर क्लिक करते हैं, उसका फोन हैक हो जाता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जो कि फोन के एसएमएस, कांटेक्ट, कैमरा, फाइल्स और बैंक डिटेल्स ओटीपी जैसे प्राइवेसी डिटेल्स चोरी कर लेता है, जिससे कि वित्तीय धोखाधड़ी की जाती है।
अंजान नंबर से आए कार्ड नहीं खोलें
इसको लेकर राजस्थान पुलिस ने राजस्थान के लोगों को सतर्क कर दिया है कि अनजान नंबर से आए वेडिंग इन्विटेशन को डाउनलोड नहीं करें और ना ही किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक करें, नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है। डीआईजी शर्मा ने इसको लेकर कहा कि त्योहार शादी के मौसम में लोग अक्सर अनजान लिंग पर जल्दी क्लिक कर देते हैं। इसलिए ठग अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है।
साइबर यूनिट ने किया सतर्क
साइबर यूनिट ने लोगों को सतर्क करते हुए यह सलाह दी है कि किसी भी इनवाइट या गिफ्ट लिंक को खोलने से पहले केंद्र की पहचान जरूर कर लें और केवल अपने भरोसेमंद स्रोत जैसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। पुलिस ने वर्तमान में इसको लेकर इसलिए सख्ती जारी की है, क्योंकि नवंबर से दिसंबर तक हजारों शादियां होने वाली है। ऐसे में आपके मोबाइल नंबर पर भी वेडिंग इन्विटेशन आ सकता है, जिससे कि आपको सावधान रहने की जरूरत है।








