Water Bill On Mobile: अब जलदाय विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिससे समय पर पानी का बिल न मिलने और पेनल्टी भरने की परेशानी खत्म हो जाएगी। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जल विभाग ने व्यवस्था शुरू की है। जलदाय विभाग जल्दी उपभोक्ताओं को मोबाइल पर पानी का बिल भेजेगा। बिल जनरेट होते ही उपभोक्ता के रजिस्टर्ड नंबर पर तुरंत एसएमएस आ जाएगा। जिसमें बिल की राशि, बकाया रकम और भुगतान की आखिरी तारीख की डिटेल्स होगी। 

नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर (Online Water Bill Payment Update)
इससे पहले समय पर बिल न मिलने के चलते लोगों को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। ऐसे में कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। समय पर बिल न मिलने की वजह से पेनल्टी भी भरनी पड़ती थी। वहीं इस नई पहल से मोबाइल पर समय पर बिल आ जाएगा। जिससे उपभोक्ता समय रहते बिल जमा कर पाएंगे। आपको बता दें कि इसके लिए निजी फर्म को जलदाय विभाग द्वारा ठेका दिया गया है। जिसके चलते भरतपुर में कार्यालय और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Diwali Pataka Rule: दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखों के लिए जारी होंगे लाइसेंस, जानें कैसे करें आवेदन

उपभोक्ताओं को भरोसेमंद और पारदर्शी सेवा मिल सकेगी(Water Bill Online)

वहीं जिस उपभोक्ता के बिल पर उनके मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। वह कार्यालय जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें। मिली जानकारी के मुताबिक हर महीने कितने बिल बने, कितने वितरित हुए और कितने नहीं बांटे गए, इस बात की पूरी जानकारी पब्लिक रखी जाएगी। इस पहल के चलते उपभोक्ताओं को भरोसेमंद और पारदर्शी सेवा मिल सकेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे में सिर्फ बिल ही नहीं बल्कि शहर के किस इलाके में पानी की सप्लाई कब बाधित रहेगी इस बात की भी जानकारी मिलेगी।