Rajasthan Weather: बारिश के थमने के साथ ही राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर पश्चिमी में हवाएं चलने के कारण वातावरण धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है। वहीं उत्तर भारत में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में वहां से आ रही ठंडी हवाओं ने राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के दूसरे राज्य में भी ठंड कर दी है। सिरोही में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। यहां का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके साथ ही शेखावाटी हनुमानगढ़ बीकानेर के इलाकों में लगातार तापमान गिर रहा है।

आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा

ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। साथ ही धूप निकलने के कारण तापमान बढ़ सकता है। उसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि सुबह शाम उत्तरी हवाओं के प्रभाव से हल्की-हल्की ठंड महसूस होगी। वहीं बीते दिन बुधवार की बात करें तो राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में दिन में आसमान साफ रहा और धूप भी देखने को मिली। अगर नागौर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर, अलवर, समेत बाकी शहरों की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- Jaipur Power Cut: जयपुर के 25 इलाकों में ठप रहेगी बिजली, यहां देखें पूरी लिस्ट

सुबह शाम महसूस हो रही हल्की-हल्की ठंड

बीते दिन यानी बुधवार को सबसे ठंडा दिन सीकर में रहा और सबसे ठंडी रात सिरोही में रही। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बर्फबारी हो रही है। जिसका असर मैदानी राज्य में हो रहा है। ऐसे में राजस्थान के कई इलाकों में सुबह हल्का कोहरा भी छाने लगा है। सुबह शाम हल्की-हल्की ठंड महसूस हो रही है। ऐसा में कई जगहों पर गर्म कपड़ों का भी इस्तेमाल होने लगा है।