Bikaner Crime: राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वह सैनिक जो कि देश की रक्षा करता है, जो कि बॉर्डर पर 24 घंटे दुश्मन की गोली खाने के लिए तैयार रहता है, ताकि देश के लोग सुरक्षित रह सके और उसे सेना के जवान की हत्या एक चलती ट्रेन में कर दी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सेवा की जवान की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि कोच अटेंडेंट ने चाकू गोदकर की है।
चादर मांगने को लेकर हुआ विवाद
यह घटना रविवार देर रात की है, जब जम्मू तवी एक्सप्रेस बीकानेर पहुंचे। उसके स्लीपर कोच में सेवा के जवान की हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कोच अटेंडेंट और जवान के बीच ट्रेन में चादर मांगने को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद कोच अटेंडेंस ने चाकू से जवान पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और फिर उसकी मौत हो गई।
सेना के जवान की हुई पहचान
गौरतलब है कि सेना का जवान जिगर कुमार गुजरात का रहने वाला है, जो की फिरोजाबाद से जम्मू तवी में सवार होकर बीकानेर आ रहा था। चलती ट्रेन में लूणकरणसर से बीकानेर के बीच दोनों के बीच विवाद होने लगी और इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया, जवान को फौरन पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
जीआरपी आनंद गिल ने बताया कि यह घटना 2 तारीख की है। यह विवाद फिरोजपुर से साबरमती गुजरात जा रही ट्रेन में रात करीब 11:00 हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए चाकूबाजी में एक अटेंडेंट को डिटेन कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।