Sardar Vallabh Bhai Patel Anniversary: राजस्थान की राजधानी जयपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर एक यूनिट मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटा कर पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल का अधूरा सपना पूरा किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के उसे ऐतिहासिक जीवन की भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

युवाओं को बताया देश की ताकत

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने तमाम बिखरी रियासतों को एकजुट कर भारत देश की नींव रखी। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने का जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। आज का जो अखंड भारत है, वह सरदार पटेल की दूरदर्शिता और पीएम मोदी की दृढ़ता का एक प्रतीक है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने युवाओं को देश की असली ताकत बताई और कहा कि राजस्थान सरकार युवा सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है।

क्विज और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

इस मार्च के जरिए युवाओं को जोड़ने के लिए क्विज और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। वोकल फॉर लोकल और पौधारोपण अभियान जैसे कई गतिविधियां भी इसमें शामिल थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और कई विधायक भी शामिल थे। जबकि युवाओं में भी इस यूनिटी मार्च को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवाओं ने इस मौके पर सरदार पटेल के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया है। 

ये भी पढ़ें:-  जयपुर के छात्र का गजब कारनामा: दुनिया का पहला 'सिंगर AI मॉडल' किया लांच, बताई इस जर्नी की पूरी कहानी