rajasthanone Logo
Rajasthan Roadways: राजस्थान में आपणी बस-राजस्थान रोडवेज सेवा की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके तहत 128 बसों को हरी झंडी दिखाई है।

Rajasthan Roadways: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल यानी रविवार को ब्लू लाइन की 128 बसों को हरी झंडी दिखाई है। ये बसें कई सुविधाओं से सुसज्जित होगी, जिसमें ट्रेनों और फ्लाइट की तरह अपनी सीट पर खाना ऑर्डर कर सकेंगे। सीएम ने इस दौरान वोल्वो, स्कैनिया और एसी बसों में कैटरिंग सुविधा की भी शुरुआत की।

सीएम के साथ ये नेता भी रहे उपस्थित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की आधुनिक व सुविधायुक्त बसों को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपणी बस-राजस्थान रोडवेज' की भी शुरुआत की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री (परिवहन) डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह आदि मौजूद थे।

अब इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को खाना खाने के लिए बस से कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। अब वह बस में ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं, जो कि उनकी सीट पर मिल जाएगा। सरकार की इस पहल का फायदा 169 ग्राम पंचायतों को मिलने वाला है।

357 मार्गों पर बस सेवा शुरू

राजस्थान परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि इस रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत 357 मार्गों पर बसें शुरू की गई है, जिसका फायदा इन मार्गों पर रहने वाले लोगों को मिलने वाला है। 169 ग्राम पंचायतों के 25 गांवों को यह बस जोड़ने वाली है। इससे स्वास्थ्य, सेवा और सामग्री हर तरीके से लोग इस बस की सेवा ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें:- SMS Hospital Fire: सीएम भजनलाल शर्मा ने रद्द किया दिल्ली दौरा, रात ढाई बजे पहुंचे अस्पताल

5379487