rajasthanone Logo
CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के लगभग 70 लाख किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। ऐसे में किसानों में खुशी की लहर है।आइए जानते हैं पूरी खबर।

CM Bhajan Lal Sharma: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है। जिसके तहत राजस्थान के लगभग 70 लाख किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। वहीं राशि जारी होने के साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। ऐसे में इस रकम से किसान रबि फसल की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़कर कहा कि किसान देश की वीर है उनकी समृद्धि ही राष्ट्र की प्रगति है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार अब तक राजस्थान के किसानों को 20 किस्तों में 25000 करोड़ रुपए से ज्यादा दे चुकी है।

भजनलाल शर्मा ने आगे बताया कि किसानों को लाभ पहुंचाने में राजस्थान देश भर में पांचवें स्थान पर आता है, जो कि कृषि क्षेत्र की मजबूती का संकेत देता है। भजन लाल शर्मा ने दुर्गापुर के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया।

ऐसे में किसानों को सलाह है कि जिन किसानों को इस बार किस्त नहीं मिली है, वे अपने दस्तावेज जैसे ई-केवाईसी, आधार-बैंक लिंक, और भूमि रिकॉर्ड की स्थिति की जांच करें। 

5379487