rajasthanone Logo
Bharatpur Politics: भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव के खिलाफ एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें वह एमपी फंड से भरतपुर का काम नहीं करवा कर हरियाणा का काम करवा रही है।

Bharatpur Politics: कैसा हो अगर राजस्थान के सीएम भजनलाल हरियाणा में सड़कें बनवाएं। लेकिन हमारी भरतपुर की सांसद यही कर रही हैं, अपने एमपी फंड से हरियाणा में विकास के कार्य करवा रही हैं। चौंकिए मत और दिल थाम कर बैठिए की आपके भरतपुर और लोकसभा क्षेत्र का विकास कैसे होगा? 

हरियाणा के कैथल में लगवा रही सिक्योरिटी गेट

हर साल सांसद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ मिलते हैं, यानि की पांच साल में कुल 25 करोड़ रुपये। भरतपुर सांसद संजना जाटव जी इस राशि का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में विकास के लिए कर रही हैं। हरियाणा की कैथल विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में सांसद फंड से संजना जाटव जी सिक्योरिटी गेट लगवा रही हैं। 

भरतपुर में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

अब भरतपुर के लोग बताएंगे की सांसद निधि या अन्य किसी फंड से कितनी कॉलोनियों में गेट लगे हुए हैं। संजना जाटव जी ने भरतपुर को सिक्योरिटी गेट लगवाकर क्या इतना सुरक्षित कर दिया है कि वह दूसरे राज्यों में जाकर सिक्योरिटी गेट लगवाएं? यह भ्रष्टाचार की श्रेणी में आएगा या नहीं?

कैथल के विकास के लिए दिए 33.50 लाख रुपए

संजना जाटव जी ने अपने पूरे कार्यकाल में भरतपुर शहर के विकास के लिए 8 लाख रुपये दिए हैं, जबकि कैथल के वार्डों के विकास के लिए 33.50 लाख रुपये की संस्तुती कर चुकी हैं, हालांकि यह फंड अभी तक मंजूर नहीं हुआ है। कैथल के विकास के लिए 16 सितंबर 2025 और 23 दिसंबर 2025 को कुल 33.50 लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सांसद सिर्फ हरियाणा के शहरों का ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों का भी ध्यान रख रही हैं। कैथल के ही जगदीशपुरा और सजूमा गांव के लिए भी फंड जारी करने की संस्तुती की है। 

अलवर में भी करा रही है विकास कार्य

इसी तरह सांसद संजना जाटव ने अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ और गोविंदगढ़ के गांवों में भी विकास के कार्य करवा रही हैं। दूसरे राज्य या दूसरी विधानसभा-लोकसभा सीटों पर विकास के कार्य करवाने का क्या मतलब है? क्या संजना जाटव जी दूसरे विकल्पों को भी टटोल रही हैं या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे की सीट पर काम करवाकर संबंध मजबूत कर रही हैं। या फिर आपके और हमारे भरतपुर में इतना विकास हो चुका है कि हमें विकास कार्यों की जरुरत ही नहीं है।

स्ट्रीट लाइट वाले विवाद का क्या है सच?

संजना जाटव के समर्थक लेकिन सिर्फ भरतपुर निवासी जरूर बताएं कि दूसरे राज्य और दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य क्यों करवाने की इच्छा है। जबकि नियम कहता है कि राष्ट्रीय एकता और प्राकृतिक आपदा की स्थिति में ही फंड इस्तेमाल बाहर हो सकता है। वैसे बात सही है कि कैथल में सिक्योरिटी गेट लगवाकर हमारे देश के दो राज्यों की एकता बहुत मजबूत हुई है। 

स्ट्रीट लाइट और मास्क लाइट में अंतर पूछने वालों को जवाब यही है कि दस्तावों में स्ट्रीट लाइट्स का ही जिक्र था? लेकिन आप ऐसे ही हमारी पत्रकारिता की आलोचन करते रहिए। जय हिंद जय भारत

5379487