rajasthanone Logo
Halena News: भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र के नैवाड़ा गांव में विवाहिता शिक्षा की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Halena News: भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र के नैवाड़ा गांव में विवाहिता शिक्षा की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

2023 में की थी शादी

मृतका के मौसी के लड़के ने बताया है कि शिक्षा और उसकी बड़ी बहन रक्षा की शादी 2023 में नैवाड़ा निवासी पुष्पेंद्र और महेश के साथ हुई थी। ससुरालजन दहेज के लिए लगातार दोनों बहनों को परेशान और मारपीट करते रहते थे। 

दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे परेशान

मृतका की मां ने बताया है कि ससुरालजनों द्वारा दोनों बेटियों को लगातार बुलट गाड़ी के लिए परेशान किया जा रहा था। पहले भी बड़ी बेटी रक्षा को उनके द्वारा जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी। कल उनकी छोटी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में गिरा तापमान, अगले दो हप्ते के अंदर छाएगा कोहरा

उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मां ने दामाद पुष्पेंद्र, महेश और सास ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट समेत अन्य आरोप लगाए हैं। हैलना इंस्पेक्टर ने बताया कि छानबीन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

5379487