Reward For Reporting Plastic: पर्यावरण को बचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा इनामी योजना शुरू की गई है। यह योजना एकल उपयोग प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए और आमजन के बीच जागरूकता फैलाने के लिए की गई है। अगर कोई पॉलीथिन कैरी बैग या सिंगल उसे प्लास्टिक का प्रोडक्शन करने वाली इकाई के बारे में बताता है और बताई गई जानकारी सही होती है तो उसे इनाम के तौर पर 15000 रुपए दिए जाएंगे। 

ऐसे कर सकते हैं शिकायत
वहीं आरओ अमित सोनी का कहना है कि 1 जुलाई 2022 से कई सिंगल उसे प्लास्टिक उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। मंडल द्वारा अपील की गई है कि अगर किसी जगह पर प्रतिबंध प्लास्टिक का भंडारण हो रहा है तो इसके बारे में तुरंत ईमेल rorpcb.pali@gmail.com या क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, एसए 06, मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र, पाली पर भेजें। वहीं अगर दी गई जानकारी सही प्राप्त होती है तो इनाम के तौर पर उसे ₹15000 मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- Private Products Ban: राज्य के सरकारी स्कूलों में नहीं मिलेंगे प्राइवेट कंपनी के उत्पाद, गवर्नमेंट एजेंसी ही करेंगी सप्लाई

जानकारी देने वाले की गुप्त रहेगी पहचान

जानकारी देने वाले को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इनामी योजना का उद्देश्य केवल पाली जिले में प्रबंध प्लास्टिक के बहिष्कार की प्रति लोगों को जागरूक करना है