Bank Account Scam: भारत के कई राज्यों में बैंक खातों की खरीद फरोख्त के चौंकाने वाले रैकेट सामने आए हैं। राजस्थान के टोंक में एक ऐसा ही रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। दरअसल बीसी केंद्रों के जरिए काम करने वाले दलाल और बिचौलिए सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसे का लालच देकर आम लोगों को लुभा रहे हैं। आधार और पैन कार्ड के साथ आम नागरिकों की तस्वीरें का इस्तेमाल करके वे कई बैंक खाता खोलते हैं और बाद में उन्हें बेच देते हैं।
यह नेटवर्क कैसे काम करता है
आपको बता दें कि बीसी केंद्रों के जरिए खाता खुलवाने के बाद जल्द ही आवेदकों को बैंक से एक डायरी से चेक बुक और एटीएम कार्ड मिल जाता है। हालांकि यह खातें सुरक्षित इस्तेमाल के लिए उनके नाम पर नहीं होते बल्कि इन्हें संगठित गिरोहों को सौंप दिया जाता है। इनका इस्तेमाल धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि अवैध व्यवस्था के तहत ई मित्र केंद्रों के जरिए एक सिम कार्ड भी जारी किया जाता है।
दलालों, बैंकिंग पॉइंट्स और अधिकारियों का गठजोड़
यह नेटवर्क किसी एक क्षेत्र तक नहीं सीमित है। यह रैकेट राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर और सवाई माधोपुर से लेकर मुंबई, हरियाणा और गुजरात तक फैला हुआ है। चिंता का विषय यह है कि कुछ बैंक प्रबंधक भी इस धंधे में शामिल हैं। करोड़ों की सीमा वाले खाते खोले और बेचे जा रहे हैं। इसमें प्रबंधकों को खाता सीमा बढ़ाने के लिए रिश्वत भी दी जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि किसी खाते में अगर कोई समस्या भी हो तो उसे भी ठीक कर दिया जाता है।
बैंक पॉइंट्स कमजोर कड़ी क्यों है
दरअसल मुख्य खामी बैंकिंग पॉइंट के कामकाज में है। शाखाओं से हटके जहां सरकारी कर्मचारी और वरिष्ठ कर्मचारी खातों का सत्यापन करते हैं बैंकिंग पॉइंट्स में बहुत कम या फिर बिना किसी जांच के ही संचालन होता है। अब क्योंकि बैंकिंग ऑपरेटर का हर खाते पर कमीशन होता है इस वजह से उनका मुख्य लक्ष्य प्रमाणिकता की बजाय संख्या है।
नकली खातों की कीमत
पीएनबी के एक लाख की सीमा वाला खाता 18 हजार रुपए में बिक रहा है और येस बैंक का इसी सीमा वाला खाता 22 हजार में। इसी के साथ यूनियन बैंक का 35 हजार की सीमा वाला खाता 8 हजार में बिक रहा है और फिनो बैंक का 25 हजार का सीमा वाला खाता 6 हजार में। इतना ही नहीं बल्कि एक करोड़ की सीमा वाले खाते की कीमत 6 लाख है और 2 करोड़ की सीमा वाले खाते की कीमत 11 लाख रुपए। इसी के साथ 15 करोड़ वाले खाते की कीमत 30 लाख रुपए तक हैं।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Development: राज्य में हो रहा लगातार विकास, बनेगा एक और सिक्स लेन रोड, जानें क्या होगा रूट