CM Bhajanlal and Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की गई है। उनकी है मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी और काफी सौहार्दपूर्ण एवं सम्मानजनक माहौल में हुई।
धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
संक्षिप्त बातचीत के दौरान आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धर्म, समाज और जन्म कल्याण से जुड़े हुए मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो कि अपने आध्यात्मिक प्रवचनों और धर्मार्थ कार्यों की वजह से प्रसिद्ध हैं, ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया और साथ ही राज्य की प्रगति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
परस्पर सम्मान और प्रशंसा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आचार्य का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसी के साथ उन्होंने आचार्य की आध्यात्मिक जागृति एवं समाज सेवा में उनके योगदान की सराहना भी की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीर साझा की।
राजस्थान को लेकर दिया था बड़ा बयान
इसी बीच आपको बता दें कि इस मुलाकात से पहले वीरेंद्र शास्त्री ने रैवासा धाम में वह एक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर हिंदू राष्ट्र का झंडा कहीं फहराया जाएगा तो उसमें सबसे पहला नंबर राजस्थान का ही होगा।
खैर आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को जयपुर पहुंचे थे। सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को सांगानेरी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।