rajasthanone Logo
Alwar Accident: राजस्थान के अलवर जिले में एक थार ने एक बाइक पर सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं

Alwar Accident: राजस्थान के अलवर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां एक तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार थार ने बाइक पर सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी और यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि उन पांच लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यह घटना अलवर के सदर थाना क्षेत्र के छठा मील के पास कल यानी शनिवार देर शाम हुई है।

3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक परिवार के पांच लोग शादी समारोह संपन्न होने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस घर की ओर लौट रहे थे। तभी कार ने बाइक को टक्कर मार दी और इस हादसे में चार लोगों में से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद अन्य दो लोगों को पास के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण वहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया।

100 मीटर दूर जाकर गिरे बाइक सवार

इस दौरान रास्ते में ही एक महिला की भी मौत हो गई। इस तरह इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई। इस एक्सीडेंट के बाद आरोपी थार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि जब बाइक का थार से एक्सीडेंट हुआ, तब बाइक सवार यात्री 100 मीटर दूर तक जाकर गिरे।

सभी मृतकों की हुई पहचान

थाने के एएसआई बंसीलाल ने इस घटना को लेकर बताया कि नांगल खेड़ा निवासी 35 वर्षीय महेंद्र अपनी पत्नी गुड्डी देवी जिनकी उम्र 35 वर्ष है और अपने बेटे पूर्वज जिसकी उम्र दो साल है, इसके अलावा  भतीजी पायल जिसकी उम्र 8 साल है, व 4 साल की खुशबू के साथ चचेरे भाई मोहन के बेटे की शादी में शालीमार गए थे। जब रात के करीब 8:00 बजे वे लोग बाइक से वापस लौट रहे थे इसी दौरान या हादसा हुआ।

5379487