rajasthanone Logo
Alwar Mandi Chana and Mustard Rate : अलवर के कृषि उपज मंडी में इस समय किसानों और व्यापारियों की निगाहें चना और सरसों के भावों पर टिकी हुई हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों के दामों में नरमी देखी गई है।

Alwar Mandi Chana and Mustard Rate : चना और सरसों हमारे रोजमर्रा के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। चना प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है। वही सरसों की बात कर तो सरसों खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ खाना बनाने के लिए घरों में उपयोग होने वाले तेल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अलवर के कृषि उपज मंडी में इस समय किसानों और व्यापारियों की निगाहें चना और सरसों के भावों पर टिकी हुई हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों के दामों में नरमी देखी गई है। ल यह स्थिति लंबे समय तक नहीं टिकेगी। मंडी समिति पदाधिकारियों के मुताबिक, नवरात्र के दौरान सरसों के तेल और चने की खपत बढ़ेगी, जिससे इनके दामों में मजबूती आने की संभावना है। वहीं बाजरे के भाव भी आने वाले दिनों में तेजी पकड़ सकते हैं।

नवरात्र के समय दामों में होगी बढ़ोतरी 

केडलगंज व्यापारिक संचालन समिति के अध्यक्ष के मुताबिक नवरात्र के समय सरसों के खपत में बढ़ोतरी होती है। जिससे इनके भाव में नवरात्र के समय उछाल आएंगे। इसके साथ ही चने के खपत में भी बढ़ोतरी होगी क्योंकि नवरात्र के समय चने से बने वस्तुओं की मांग में इजाफा होने लगता है। आने वाले समय में बाजरे के मांग में भी बढ़ोतरीयों की संभावना जताई जा रही है। 

बीते दिन चने के भाव

आपको बता दें कि मंगलवार के दिन चने की कीमत 5650 से 5740 रुपये प्रति क्विंटल जबकि सरसों का भाव 6500 से 7050 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। इसके अलावा जौ 2250 से 2450 रुपये, बाजरा 1900 से 2250 रुपये, ग्वार 4000 से 4700 रुपये, गेहूं 2600 से 2730 रुपये और प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। नवरात्रि के समय इनके दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं के जेब पर भी भारी असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें...Farming On Rooftop: मकान की छत पर भी संभव खेती, बूंदी के किसान का अनोखा प्रयोग

5379487