rajasthanone Logo
Krishi Mandi Update: तिलहन-दलहन में तेजी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं ग्वार स्थिर, चना-सरसों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Krishi Mandi Update: अलवर कृषि उपज मंडी में आने वाले दिनों में तिलहन और दलहन फसलों के दामों में तेजी आ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ग्वार के भाव स्थिर बने हुए हैं, जबकि चना, सरसों और बाकी फसलों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंडी व्यापारियों मंडी के व्यापारी योगेश चंद गोयल ने बताया कि मंडी में ग्वार की आवक कम होने की वजह से भाव में तेजी आ रही है। वहीं सरसों की मांग भी काफी बढ़ रही है। इस वजह से इसके दामों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में बताया जा रहा है कि बाजरे की मांग बढ़ने की संभावना है और आने वाले समय में भी तेजी आ सकती है।

कपास और चने के भावों में मांग के मुताबिक उतार-चढ़ाव आएगा। अगर अन्य जिंसों की बात करें तो उनके भाव स्थिर रहेंगे। ऐसे में कृषि उपज मंडी में बीते दिन शनिवार को चना के भाव में तेजी देखने को मिली और अन्य जिंसों के भाव में कोई बदलाव नहीं आया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Farmer News: किसानों को मिलेगी आसान और तेज सुविधा, जिले की 260 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हुईं ऑनलाइन

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि गेहूं 2550 से 2670, जौ 2150 से 2350 बाजरा, 1945 से 2145, चना 5150 से 5350, सरसों 6450 से 6850, ग्वार 4800 से 65700, तिल्ली 8000 से 9000, कपास के दाम 6300 से 7300 प्रति क्विंटल रहे। कुल मिलाकर मंडी में फसलों के भावों को लेकर सकारात्मक रुख बना हुआ है, जिससे किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

5379487