Ajmer Railway Division : अजमेर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले छोटे और मध्यम श्रेणी के स्टेशनों पर अब यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा। रेलवे द्वारा करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं के उन्नयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत मंडल के 22 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म को हाई लेवल बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को ट्रेन से उतरते समय नीचे कदम रखने की परेशानी नहीं होगी।

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच ऊंचाई का अंतर होगा खत्म

स्टेशन पर प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने के कारण यात्रियों को काफी मशक्कत करना पड़ता था। बुजुर्ग, बच्चों और दिव्यांग के लिए जोखिम भरा होता था। प्लेटफार्म की ऊंचाई हाई करने के बाद प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच का अंतर कम हो जाएगा। जो चढ़ने उतरने की दृष्टिकोण से काफी सुरक्षित होगा। 

प्लेटफॉर्म शेड की लंबाई बढ़ाकर 620 मीटर की जा रही

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म पर बने शेड की लंबाई को बढ़ाया जा रहा है। पहले स्टेशनों पर शेड 400 से 500 मीटर तक थे, अब 620 मीटर तक किया जा रहा है। शेड की लंबाई बढ़ने से यात्रियों को धूप और बारिश दोनों से बचाव मिलेगा। 

22 स्टेशनों पर बनेगा हाई लेवल प्लेटफॉर्म 

आपको बता दें कि हाई लेवल प्लेटफार्म बनने का प्रस्ताव 22 स्टेशनों पर लागू किया जाएगा।  जिसमें बनास, सरोत्रा रोड, भीनवालियाबगड़ी नगर, रायगढ़ रोड, खरवा, आऊआ, बांगड़ ग्राम, किंवरली,मांगलियावास और अमीरगढ़ जैसे स्टेशन शामिल है। स्टेशन पर वाटर बूथ भी लगाया जाएगा जिससे कि यात्रियों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके। 

यह भी पढ़ें...Jaipur SMS Hospital News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी नहीं बच सकी जिंदगी, एसएमएस अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर युवक की मौत