Power Cut: अजमेर शहर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज यानी गुरुवार को कई क्षेत्रों में दो से चार घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। ऐसे में लोगों को सलाह है कि वह अपने जरूरी काम समय के मुताबिक कर लें। आइए जानते हैं किस समय किन इलाकों में बिजली नहीं आएगी।

सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक

सेना छावनी, वाटर वर्क्स, कुंदन नगर, नाथ जी मंदिर, राजपूत छात्रावास, किशन दुकान, मिर्जापुर पोल्ट्री फार्म, डॉक्टर श्रेपटल हाउस और आसपास के इलाके।
सुबह 1:30 बजे से दोपहर 3:00 तक

सेक्टर 3, दोराई एजी, बड़ी मस्जिद, आडू जाट हॉटल, आइओसी गैस प्लांट और आसपास के इलाके।

सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक 

राजेंद्र स्कूल, भोला बेकरी, पहाड़गंज और आसपास के इलाके।

सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 तक 
बैक साइड सिटी हॉस्पिटल, केशव उद्यान, बाटा शोरूम बैक साइड और आसपास के इलाके।

यह भी पढ़ें- Naresh Meena : जयपुर में नरेश मीणा का धरना नया मोड़ पर, प्रशासन ने दिया शहीद स्थल खाली करने का आदेश

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 1800 1806531 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप 7412012222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं