Hospital Development: अजमेर के लोगों के लिए एकक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि जेएलएन अस्पताल के लिए 191 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भारत लौटते ही लोगों को यह उपहार दिया है। वहीं इस राशि से अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल को 50 करोड़ जीर्णोद्धार के लिए पहले ही दिए जा चुके हैं। ऐसे में 240 करोड़ की लागत से अस्पताल का विकास किया जाएगा।

स्पेशलिटी ब्लॉक की छत पर हेलीपैड भी बनेगा

इसके साथ ही आपको बता दें कि जेएलएन हॉस्पिटल में अब सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की छत पर हेलीपैड भी बनेगा। देवनानी के आदेश पर विभाग ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की मंजूरी दी है। पूर्व में वित्त विभाग में 65 करोड़ की मंजूरी दी थी जिसे अब बढ़ाकर 191 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

बिल्डिंग पूरी तरीके से एयर कंडीशनर बनाई जाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में टीवी अस्पताल वाली जगह पर बनाया जाएगा। वहीं पहले चरण में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग बनेंगे। फिर दूसरे चरण में एंडोक्रिनोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी समय विभाग बनेंगे। इसके साथ ही बता दें कि यह बिल्डिंग पूरी तरीके से एयर कंडीशनर बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Electricity Bill Increased: जयपुर समेत इन 3 शहरों में बढ़ी 15 फीसदी बिजली बिल, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

वहींं रिसेप्शन और ओपीडी और जांच केंद्र भूतल पर बनेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी की सिचुएशन में मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए छत पर एयर एंबुलेंस उतारने की दृष्टि से हेलीपैड भी बनाए जाएंगे।