Ajmer News: अजमेर सेंट्रल जेल के अधीन खुली जेल में बंदी मनोहर सिंह के फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपी को अगस्त 2022 में हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई थी। हाल ही में हनुमानगढ़ जेल से अजमेर जेल में शिफ्ट किए गए मनोहर बुधवार शाम हाजिरी के समय अनुपस्थित पाए गए। खुली जेल के प्रभारी ने मोबाइल पर संपर्क किया तो आरोपी ने साफ कह दिया कि वह शिविर में वापस नहीं आएगा। इसके बाद जेल अधीक्षक ने सिविल लाइन थाने को सूचित किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

अजमेर की सेंट्रल जेल के अधीनस्थ खुली जेल से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक बंदी फरार हो गया है।इस घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दे की खुली जेल के प्रभारी ने सिविल लाइन थाने में फरार हुए बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदी की तलाश शुरू कर दि है।

अगस्त 2022 में हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी आजीवन कारावास 

बता दें कि फरार बंदी ब्यावर का रहने वाला है । जिसका नाम मनोहर सिंह पिता दीप सिंह है। हत्या के मामले में कोर्ट ने 2022 में मनोहर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और इसके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया था। बंदी को हनुमानगढ़ जेल से अजमेर के खुली जेल में स्थानांतरित किया गया था। 

घटना का खुलासा उस दौरान हुआ जब जेल के अंदर बुधवार शाम हाजिरी में अनुपस्थित पाया गया। शिवर प्रभारी ने जब बंदी के फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि अब वह कैंप वापस नहीं आएगा वह ब्यावर में है। इसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा को दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें...Economic Growth: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, भीलवाड़ा में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से बढ़ेगा रोजगार और निवेश