rajasthanone Logo
Rajasthan Bank Robbery: सावर में बैंक ऑफ बड़ौदा में चोर छत तोड़कर अंदर घुस कर लॉकर से सामान निकाल कर ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की कार्यवाही कर रही है।

Rajasthan Bank Robbery: अजमेर में बैंक ऑफ बड़ौदा से बड़ा ही हैरान कर देने का मामला सामने आया है। जहां चोर बैंक की छत तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद लॉकर रूम तोड़कर काफी कीमती सामान चुरा कर ले गए। वहीं चोरों ने छत को तोड़ने के लिए कटर और मशीनरी का इस्तेमाल किया था। छत पर कटर और बाकी सामान पड़े हुए मिले हैं। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और केकड़ी का हर्षित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है।

यह वारदात किसी बड़े गैंग का काम

एफएसएल टीम द्वारा मौके से सभी सबूत जुटा लिए गए हैं। केकड़ी एडिशनल एसपी राजेश मील ने बताया कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि किन लॉकर से क्या-क्या चीज गायब हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह वारदात किसी बड़े गैंग का काम लग रहा है। वहीं आपको बताते चलें कि यह घटना शनिवार या रविवार की हो सकती है। अभी इस बात का स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह किस दिन वारदात हुई है।

इलेक्ट्रिक कटर से काटी छत

ऐसे में माना जा रहा है कि चोरों ने इस वारदात के लिए शनिवार या रविवार की रात को चुना है, क्योंकि इन दोनों दिनों बैंक की छुट्टी थी। वही सवर के मुख्य चौराहे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जब बैंककर्मी ड्यूटी के लिए ब्रांच पहुंचे तो उन्हें इस वारदात के बारे में पता चल जहां सामने आया कि चोरों ने पहले छत को तोड़ा। उसके बाद छत को इलेक्ट्रिक कटर से काटा उसके बाद लॉकर रूम में जाकर कुछ लॉकर को तोड़कर उन्हें रखा सामान चोरी कर ले गए। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बैंक में रखा कैश पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किन लॉकर से कितना सामान चुराया गया है।

5379487