rajasthanone Logo
जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दो परिवार के लोग पिता कालूराम की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे, तभी कार नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पुल से नीचे गिर गई। हादसे में कार में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई।

Jaipur Accident: जयपुर के शिवदासपुर में बड़ा हादसा हो गया है। शिवदासपुर इलाके में रिंग रोड से एक कार पुल से नीचे गिर गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है । बता दें कि यह हादसा शनिवार देर रात हुआ।

रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे जब लोगों ने अंडरपास में भरे पानी में एक क्षतिग्रस्त कर को उल्टी पड़ी देखी, तो पुलिस को इसकी खबर की गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कर को बाहर निकाला।  

पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा शव

इस दौरान पुलिस की भी आंखें खुली की खुली रह गई, जब देखा की गाड़ी में साथ लोगों के शव पड़े हुए हैं। हादसे में मरने वाले सातों लोग दो अलग-अलग परिवारों के सदस्य हैं। शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

एसएचओ सुरेंद्र सैनी ने इसको लेकर बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग जयपुर के सांगानेर के रहने वाले हैं। इससे भी हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह सातों लोग कालूराम के पिता की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए हुए थे। 

शनिवार देर रात हुआ हादसा

जब वे अस्थि विसर्जन कर देर रात लौट रहे थे, तभी उसकी कार ओवर स्पीड के कारण डिवाइडर से टकराई और रिंग रोड से नीचे 16 फीट अंडरपास में भर पानी में गिर गई। हादसा रात में हुआ, जिसके कारण किसी ने देखा नहीं और कार में सवार सातों लोगों ने कार में ही दम तोड़ दिया। अगले दिन पुलिस को खबर मिलने के बाद पुलिस ने कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी लोग दम तोड़ चुके थे। 

मरने वाले सातों लोगों की हुई पहचान

SHO सुरेंद्र सैनी ने बताया कि मरने वाले लोगों में वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव, उसकी पत्नी मधु और उनके 14 महीने का बेटा रुद्र था। इसके अलावा केकड़ी (अजमेर) निवासी उनके साढू कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, उनका बेटा रोहित और पोता गजराज था। बताया दा रहा है कि रामराज टैक्सी चलाते थे, लेकिन इस हादसे में परिवार समेत उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:- दबाव जोरदार...मौका दमदार: PAK के खिलाफ संजू का पहला मैच, RR कप्तान पर फैंस की नजर

5379487