E-Bus Service: राजस्थान सरकार राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के चलते अहम कदम उठाने जा रही है। आपको बता दें कि फेज-1 के तहत प्रदेश की सड़कों पर जल्द ही 490 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इन बसों के संचालन होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी।
सड़कों पर जून या जुलाई महीने से दौड़ती हुए नजर आएंगी
केंद्र सरकार की पीएम ई बस सेवा योजना में प्रदेश में 594 बसें आएंगी। जिसमें जयपुर को 490 बसें दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सड़कों पर जून या जुलाई महीने से दौड़ती हुए नजर आ सकती हैं। वही बताया जा रहा है कि शहरी मंत्रालय ने दूसरे फेस में 475 बसें प्रदेश को देने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- Banswara News: बांसवाड़ा में लेडी कांस्टेबल की बहादुरी, नहर में कूदकर महिला की बचाई जान
शहरों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
इसके साथ ही तीन शहरों को 100-100, बाकी में 50-50 इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन होगा। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा ई-बस संचालन के लिए शहरों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बहुत जल्द ये बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। इन आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों में यात्री बेहतर सीटिंग व्यवस्था, डिजिटल डिस्प्ले और जीपीएस जैसी सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
ई-बसों के संचालन से ईंधन खर्च में कमी आएगी
ऐसे में माना जा रहा है कि ई-बसों के संचालन से ईंधन खर्च में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। वहीं शहरी इलाकों में यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी। इस पहले से ज्यादा से ज्यादा शहरों को इलेक्ट्रिक बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। राजस्थान में ई-बस सेवा शुरू होने से आम जनता को सस्ती, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सुविधा मिलने की संभावना जताई जा रही है।









