rajasthanone Logo
Kota Bypass Update: जल्द ही सुल्तानपुर को जाम से राहत मिलने वाली है। 6 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित बाईपास के बन जाने से भारी वाहन शहर के बाहर से निकलेंगे।

Kota Bypass Update: नए साल विकास की नई उम्मीद लेकर आ रहा है। सुल्तानपुर के लोग कई सालों से ट्रैफिक की परेशान झेल रहे है। ऐसे में कोटा श्योपुर स्टेट हाईवे से अलग होकर  6 किलोमीटर का बाईपास बन जाने सो लोगों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है की माच 2026 तक यह बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा। बाईपास नहीं होने की वजह से श्योपुर से आने वाली गाड़ियां सुल्तानपुर में मार्केट से होकर गुजरती हैं। जिस वजह से यहां पर हमेशा जाम लगा रहता है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। वहीं यह बाईपास बन जाने से आवागमन सुगम हो जाएगा।

यातायात पहले से आरामदायक होगी

बाईपास जालिमपुरा- सुल्तानपुर सीमा से शुरू होकर भोरा रोड, अमरपुर रोड. नापाहेड़ा रोड को क्रॉस करते हुए शाहपुरा माइनर से इटावा रोड पर कोटा श्योपुर मार्ग से जुड़ेगा। इसके बन जाने के बाद से भारी गाड़ियां शहर के अंदर से गुजरने के बजाए बाहर से निकलेंगे। ऐसे में यातायात पहले से आरामदायक होगी और आमजन भी सुगम यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Eight Lane Expressway: नए साल में कोटा को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा आठ लेन एक्सप्रेस-वे

बाईपास को आने वाले दिनों में स्टेट हाईवे का दर्जा मिल जाएगा

वहीं यहां के व्यापारियों में भी बाईपास को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बाईपास को आने वाले दिनों में स्टेट हाईवे का दर्जा मिल जाएगा और पुराने बाजार इलाके को आबादी में शामिल कर दुकानों के पट्टे बनाए जाएंगे। इससे व्यापार में बढ़ोतरी होगी और शहर के विकास में तेज रफ्तार मिलेगी।

5379487