rajasthanone Logo
Dazzle Queen 2025: लखनऊ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए "डेजल क्वीन" का खिताब जयपुर की रेणुका जोशी ने अपने नाम किया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Dazzle Queen 2025: जयपुर की प्रतिभाशाली रेणुका जोशी ने अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में उन्होंने बाजी मारते हुए "डेजल क्वीन" का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के बाद न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जयपुर में खुशी और गर्व का माहौल है। 

ग्रैंड फिनाले में 30 फाइनलिस्ट ने अपना टैलेंट दिखाया
मिस और मैसेज इंडिया डेजल क्वीन 2025 के ग्रैंड फिनाले में 30 फाइनलिस्ट ने अपना टैलेंट दिखाया था। 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों में से मिसेज इंडिया का खिताब रेणुका जोशी ने अपने नाम किया।  वही मिस इंडिया डीजल क्वीन 2025 का ताज दीपिका ने अपने नाम किया और  प्रीमियम कैटेगरी की विजेता आराधना बनीं। वहीं मिस कैटेगरी प्रतियोगिता में सविता गुप्ता 1st, अंकिता सिंह 2nd, माधुरी 3rd और सोनाली 4th रनर अप रहीं।

यह भी पढ़ें- आयुष्मान आरोग्य योजना: जटित प्रक्रिया में उलझी 50 बच्चों की जिंदगी, 100 दिनों का इंतजार क्यों?

5379487