rajasthanone Logo
PM E-Drive Scheme: पीएम ई-ड्राइव योजना तहत अजमेर को बड़ी सौगात मिलने वाली है। वहीं 100 इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम होगा, शहर की आबोहवा सुधरेगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।

PM E-Drive Scheme: शहर की परिवहन व्यवस्था को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत अजमेर को 100 आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही हैं। इन बसों के संचालन से डीजल बसों पर निर्भरता घटेगी और शहर की आबोहवा में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण में भी काफी सुधार होगा। आपको बता दें कि जीरोटेल पाइप एमिशन वाली इन बसों के आने से स्टेशन रोड, बस स्टैंड, आगरा रोड और वैशाली नगर जैसे बिजी इलाके इलाकों के हवा साफ होने की आशंका है। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यह बड़ा बदलाव ट्रैफिक से छुटकारा दिलाएगी। साथ ही प्रदूषण को भी कम करने में मदद करेगा।

जिले में आबोहवा में भी सुधार होगा

आपको बता दें कि वर्तमान में जिले भर में 100 से ज्यादा डीजल बसें चलती हैं। जिससे रोडवेज बस स्टैंड, मार्क स्टेशन, मार्ग मार्टिल ब्रिज, कचहरी रोड, आगरा गेट, वैशाली नगर, बजरंगगढ़ चौराहा सहित आसपास के इलाकों में एक्यूआई 100 से 120 तक दर्ज किया जाता है। वहीं ये बसें चलने के बाद यह प्रदूषण कम होगा। एक सामान्य डीजल बस अपने जीवनकाल यानि लगभग 10 साल में 200 टन सीओ-2 ज्यादा उत्सर्जित करते हैं। जबकि इलेक्ट्रिक बस में यह बहुत कम है। वहीं इस बस के आ जाने से जिले में आबोहवा में भी सुधार होगा।

यातायात व्यवस्था भी अधिक सुचारू होगी

इलेक्ट्रिक बसों के आने से न केवल ईंधन खर्च में बचत होगी, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी अधिक सुचारू होगी। इसके साथ ही कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और अजमेर स्वच्छ व हरित शहर की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ेगा। स्थानीय नागरिकों और पर्यावरणविदों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य की ओर बढ़ता हुआ कदम बताया है।

5379487