Winter Care Tips: सर्दियों में ठंडी हवा से खुद को बचाना बहुत जरूरी होता है। वहीं कुछ लोग इस मौसम में अपनी डाइट पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं, जिससे वह खुद को बीमार होने से बचा सकें। ऐसे में आपको डेली रूटीन में कई चीजों में बदलाव करने की जरूरत भी होती है। वहीं सर्दियों में कुछ चीजों पर ध्यान न दिया जाए, तो शरीर पर भारी पड़ सकता है। दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है और ठंड भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को बाइक चलाते हुए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक चलाते हुए कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, नहीं तो शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आज हम आपको सर्दी के मौसम में बाइक चलाने के दौरान ध्यान रखने वाली बातें बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने शरीर को बीमार होने से बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
एंटी फोग लाइट लगवाएं
सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में बाइक चलाते वक्त बहुत ही ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। इसलिए हमेशा कोहरे के समय गाड़ी को धीमी रफ्तार से चलाएं। साथ ही आप बाइक में एंटी फोग लाइट लगवा लें, जिससे आपको धुंध में भी आराम से दिख सके।
अच्छी क्वालिटी का चश्मा पहनें
वहीं बाइक चलाते वक्त ठंडी हवा लगने से आंखों में लालिमा, ड्राइनेस और चुभन जैसी परेशानियां होने लगती हैं, इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का चश्मा पहन कर ही बाइक चलाएं।
विंड प्रूफ जैकेट पहनें
सर्दियों में आप कोशिश करें कि विंड प्रूफ जैकेट पहन कर ही बाइक चलाएं, जिससे शरीर के अंदर हवा न पहुंच सके। ऐसे में ठंड लगने की संभावना कम होती है और आप सर्दी से भी बचे रहते हैं।
यह भी पढ़ें- WhatsApp Latest Rule: एक्टिव सिम से ही चलेंगे मैसेजिंग ऐप, वेब यूजर्स को हर 6 घंटे में लॉगिन करना होगा
हेलमेट के अंदर एक कैप पहनें
सर्दियों के मौसम में बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनें और हेलमेट के अंदर एक कैप जरूर पहनें, जिससे कानों में हवा न जाए। इसके साथ ही आप हेवी बेस बूट्स भी ले सकते हैं।
अच्छी क्वालिटी के ग्लव्स पहनें
बाइक चलाते वक्त आप अच्छी क्वालिटी के ग्लव्स पहनें ताकि ठंड से आपके हाथ ऐंठें नहीं और बाइक अच्छी तरीके से चला सकें।










