rajasthanone Logo
Sun Tan Removal At Home: हम आज आपके लिए टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप टैनिंग को हमेशा के लिए बाय- बाय कह देंगे। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

Sun Tan Removal At Home:घूमना फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन धूप में घूमने बाद टैनिंग होना बहुत कॉमन है। वहीं गर्मियों में घूमने जाने में यह बहुत बड़ी समस्या है। जिससे लोग काफी घबराते हैं। वहीं कई बार सनस्क्रीन लगाने के बाद भी कोई असर नहीं होता हो। ज्यादा धूप में घूमने से कई तरीके के दिक्कतें होती हैं, जिसमें ड्राईनेस और पिगमेंटेशन बहुत कॉमन है। ऐसे में लोग इस परेशानी से निजात पाने के लिए पार्लर जाकर पैसे खर्च करते हैं और उसके बाद भी कोई फर्क नजर नहीं आता है। ऐसे में हम आज आपके लिए टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप टैनिंग को हमेशा के लिए बाय- बाय कह देंगे। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। तो आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

ट्राई करें एलोवेरा जेल और हल्दी से बना पैक
एलोवेरा जेल और हल्दी से बना पैक टैनिंग हटाने में काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल में एक चुटकी हल्दी मिक्स करें और फिर इसे सोने से पहले टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।

नींबू और शहद का मिक्सचर करेगा टैनिंग का खात्मा
नींबू और शहद का मिक्सचर टैनिंग हटाने में बहुत असरदार होता है। इसके लिए आप 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। तय समय के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार जरूर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिख जाएगा।

यह भी पढ़ें- Queens Beauty Hack: रानियां क्यों रगड़ती थी अपने चेहरे पर राख, जानें सुंदरता के पीछे की वजह

दही हल्दी और बेसन का पैक टैनिंग से दिलाएगा छुटकारा 
दही हल्दी और बेसन का पैक टैनिंग के छुटकारा दिलाने में बहुत मददगार होता है। इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिक्स करें। इसे आप 15 मिनट के लिए टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।

5379487