Glowing Skin Home Remedies: चेहरे की देखभाल तो हर कोई करता है लेकिन हाथों -पैरों की केयर को हर कोई इग्नोर कर देता है। आपको बता दें चेहरे के साथ-साथ हाथों- पैरों का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। केवल चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ पैरों का भी अच्छा दिखना जरूरी होता है। ये आपकी पर्सनालिटी को अच्छा बनाने में मदद करती है। धूप, धूल और प्रदूषण से केवल चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ पैर भी खराब होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप चेहरे के साथ अपने हाथ पैर का भी ख्याल रखें। अगर आप नियमित रूप से अपने हाथ पैरों की स्किन का ख्याल रखते हैं तो आपकी त्वचा हेल्दी रहती है। वहीं कुछ लोगों को यह बहुत झंझट का काम लगता है। ऐसे में हम आपकी मदद के लिए एक उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप महीनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके स्किन को ग्लो करने का भी काम करेगा औक साथ ही इससे आपकी टैनिंग भी खत्म होगी। तो चलिए जानते हैं उबटन को इस्तेमाल करने का तरीका।
स्क्रब और मॉइश्चराइजर दोनों का करता है काम
इसे आप नहाने से पहले अपनी स्किन पर यूज कर सकते हैं। इसे आप हर रोज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता है और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन भी हेल्दी बनी रहेगी। यह स्किन पर स्क्रब और मॉइश्चराइजर दोनों का काम करेगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
ऐसे तैयार करें उबटन
इसे बनाने के लिए आपको पिसी हुई मसूर की दाल, मुल्तानी मिट्टी पाउडर, हल्दी चंदन पाउडर, संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर चाहिए होगा। अब इसे बनाने के लिए आप हल्दी छोड़कर सभी चीजों को बराबर बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। इसमें आप हल्दी एक चम्मच मिलाएं और इसे आप और टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें।
यह भी पढ़ें- Anger Issues: कैसे करें गुस्से को शांत? अपनाएं ये टिप्स तनाव और चिड़चिड़ापन होगा दूर
ऐसे करें इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में और उसमें तैयार किया हुआ उबटन डालें और इसमें गुलाब जल, दूध, नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर तैयार पेस्ट को आप चेहरे और पूरी बॉडी में लगाएं। 30 मिनट लगाने के बाद इसे आप स्क्रब करते हुए पानी से धो लें और फिर आप नहा लें।