Cleaning Hacks: हेल्दी रहने के लिए घर को साफ सुथरा रखना बहुत ही जरूरी होता है। वहीं घर तभी साफ लगता है, जब घर में धूल-मिट्टी और मकड़ियों के जाले न हो। वहीं अक्सर घर के कोनों में, छत की दीवारों में मकड़ी के जाले के चलते घर बदसूरत दिखते हैं। अक्सर लोग इन्हें हटाने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कुछ ही समय के लिए हटते हैं और फिर जल्द ही दोबारा नजर आने लगते हैं। ऐसे में हम आपके लिए बहुत ही आसान और सस्ता घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिसे अपनाकर आप हमेशा के लिए मकड़ियों के जाले से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आईए जानते हैं मकड़ियों का जाले हटाने का घरेलू नुस्खा।
नमक और पानी दिलाएगा निजात
मकड़ियों का जाले हटाने के लिए आपको जरूरत नमक और पानी की पड़ेगी। यह बहुत ही आसान और सस्ता उपाय है, जो आपके घर में मकड़ियों के जालों को दोबारा बनने से रोकता है। नमक हर घर में आसानी से मिल जाता है। यह खाने के स्वाद को तो बढ़ाते ही हैं। वहीं कुछ घरेलू नुस्खे में भी काम आता है। नमक का पानी मकड़ी के जाले को भी खत्म करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल करने का तरीका।
इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना है और इसमें दो से तीन चम्मच नमक डालकर अच्छी तरीके से मिला देना है। फिर इस पानी को आप स्प्रे बोतल में डाल दें और जाले वाली जगह पर डाल दें।
यह भी पढ़ें- Farming Tips: मानसून के दौरान ऐसे करें फसलों की बुवाई, जानें सभी टिप्स ताकि आपका खेत रहे हरा भरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नमक के पानी को इस्तेमाल करने से आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। यह पूरी तरीके से सुरक्षित होता हैष इसमें किसी भी तरीके का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जो बच्चों या पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक हो।