rajasthanone Logo
Facial At Home: आज हम घर पर गोल्ड फेशियल करने का तरीका लेकर आए हैं। इससे आपका फेस ग्लो भी करेगा और आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं होगी। तो आइए जानते हैं कि घर गोल्ड फेशियल कैसे करना है।

Facial At Home: हर महिला चाहती है कि वे खूबसूरत दिखे, जिसके लिए वे महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेती हैं। वहीं कई बार ब्यूटी पालर्र महंगे फेशियल भी करवाती हैं। वहीं हर बार पार्लर जाना मुश्किल भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप पार्लर जाना चाह रही हैं और पैसे खर्च के चक्कर में सोचना पड़ रहा है तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। आज हम घर पर गोल्ड फेशियल करने का तरीका लेकर आए हैं। इससे आपका फेस ग्लो भी करेगा और आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं होगी। तो आइए जानते हैं कि घर गोल्ड फेशियल कैसे करना है।

ऐसे करें गोल्ड फेशियल

- इसके लिए सबसे पहले आप अपना चेहरा पानी से अच्छे से धो लें और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।

 - इसके बाद आप एक बाउल में दूध लें और उसमें हल्दी को मिक्स करें। दोनों को अच्छे से मिलाने के बाद आप कॉटन की मदद से इससे अपना चेहरा साफ करें।

- फिर आप ओट्स लें और उसे ग्राइंडर में डाल कर पीस लें। अब एक बाउल लें उसमें दूध, हल्दी और पिसा हुआ ओट्स डालकर पेस्ट बना लें। इससे अपने फेस पर स्क्रब करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा एक्सफोलिएट होगी। इसे आप फेस पर सूखने दें और फिर हल्के हाथों से कपड़े से साफ कर लें।

- इसके बाद आपको पैक लगाना है। पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में चंदन पाउडर,बेसन, चावल का आटा और गुलाब जल डालें। सभी को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे आप फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय के बाद पानी से आप चेहरा साफ कर लें।

यह भी पढ़ें- Sun Tan Removal At Home: टैनिंग को हमेशा के लिए कहें बाय-बाय, अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

इस फेशियल को करने के बाद आपका फेस काफी ग्लो करेगा।

5379487