rajasthanone Logo
Patwari Vacancy 2025 : पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों को भजनलाल सरकार नया तोहफा देने जा रही है। भजनलाल सरकार पटवारी भर्ती से पहले पदों की संख्या को बढ़ाने जा रही है। ऐसे में पटवारी भर्ती परीक्षा का पीछे खिसकना तय है।

Patwari Vacancy 2025 : राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की तरफ से प्रदेश में पटवारी के 2020 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है, लेकिन भजनलाल सरकार की तरफ से पटवारी भर्ती के लिए पद बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सरकार की तरफ से करीब 1500 पद और पटवारी के बढ़ाए जाएंगे। 

दूसरी तरफ अभी तक की विज्ञप्ति के मुताबिक पटवारी भर्ती की परीक्षा 11 मई को आयोजित होनी है। लेकिन भजनलाल सरकार अब पटवारी भर्ती के लिए पदों को बढ़ाने जा रही है तो ऐसे में परीक्षा का टलना तय है। इसके अलावा पटवारी भर्ती परीक्षा के फॉर्म री-ओपन किए जाएंगे।

इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि मैंने भी सुना है कि पटवारी भर्ती के पद बढ़ाए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। ऐसे में आप सिर्फ अपनी तैयारी पर फोकस कीजिए। 

इसके संबंध में छात्र नेता मनोज मीणा ने दावा किया है कि उनकी राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात हुई है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को 10 दिन में पटवारी भर्ती के पद बढ़ाए जाने के संबंध में आधिकारिक सूचना मिल जाएगी। मई माह के पहले सप्ताह में पटवारी भर्ती के पद बढ़ाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी होगा। 

छात्र नेता राधे मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग के मुताबिक परीक्षा स्थगित होगी। जबकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कह रहा है कि अभी उनके पास कोई दिशा निर्देश इस संबंध में नहीं आया है।  

पटवारी भर्ती के फॉर्म होंगे रिओपन

सूत्रों के मुताबिक अगर भजनलाल सरकार की ओर से पटवारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाती है तो फॉर्म रिओपन (rsmssb patwari form last date) होंगे। इससे लाखों युवाओं को लाभ होगा जो कि अभी तक आवेदन किन्हीं कारणों से नहीं कर पाए थे। ऐसे में परीक्षा का कम से कम 2 से 3 माह खिसकना तय है। अधिकारियों का कहना है कि पटवारी भर्ती 2020 पदों के बजाए करीब 3500 पदों पर होगी। पटवारी भर्ती की परीक्षा किसी भी स्थिति में 11 मई को नहीं होगी।

5379487