RPSC Lecturer Recruitment 2025 : लेक्चरर बनने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए एक विशेष खुशखबरी है। राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से स्कूलों में लेक्चरर की भर्ती के लिए 3225 पदों की रिक्तियां निकाली गई हैं। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए ये बहुत अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया के तहत RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सूचना में दिए गए सभी दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ लें।
लेक्चरर बनने के लिए पात्रता
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय से स्नातक होना चाहिए। राजस्थान के स्कूलों में हिंदी भाषा विशेष माध्यम है इसलिए आवेदक को हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही राजस्थानी कल्चर की भी अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए। आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। साथ ही SC, ST, OBC, महिला, दिव्यांग आवेदकों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
RPSC शुल्क
सामान्य ओबीसी के लिए 600 रूपए । ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर ईडब्ल्यूएस 400 रूपए । पेमेंट आप ऑनलाइन माध्यम से किसी भी तरीके से कर सकते हैं।
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अंतर्गत 44300 से 140100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। साथ ही सरकारी नौकरी में मिलने वाली सुविधाएं मेडिकल, पेंशन तथा समय समय पर प्रमोशन भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों में चयन के लिए अभ्यर्थी को तीन चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें दो पेपर होंगे जिसमें आपके एकेडमिक और जनरल नॉलेज का टेस्ट होगा। शारीरिक दक्षता व मापदंड टेस्ट भी होगा जिसके अंतर्गत फिजिकल फिटनेस की जांच होगी। उपरोक्त प्रक्रिया के बाद साक्षात्कार होगा जिसमें अभ्यर्थी की कम्युनिकेशन स्किल्स व सब्जेक्ट की जानकारी संबंधी चीजें पूछी जाएंगी। अंत में सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सबसे आखिर में उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा।
यह भी पढ़ें...RPSC 1st Grade Teacher Job: राजस्थान में शिक्षकों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया और एप्लीकेशन फीस