RPSC Recruitment News : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। आयोग ने डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2025 और लेक्चरर (आयुष विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2025 के आवेदन पत्रों में सीमित ऑनलाइन संशोधन की अनुमति दी है। अभ्यर्थी 8 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक अपने आवेदन में निर्धारित बिंदुओं पर सुधार कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगी और पात्रता से जुड़ी शर्तें यथावत रहेंगी।
8 से 14 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन कर सकेंगे सुधार
आपको बता दें कि संशोधन करने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपए की ऑनलाइन शुल्क जमा करनी होगी। अभ्यर्थी अपनी फि इस पोर्टल के माध्यम https://rpsc.rajasthan.gov.in से जमा कर सकते हैं।
अयोग्य पाए जाने पर एक वर्ष तक भर्ती परीक्षा से प्रतिबंध
भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत, यदि कोई अभ्यर्थी गलत या भ्रामक जानकारी के आधार पर आवेदन करता है या योग्यता न होने के बावजूद अपना आवेदन वापस नहीं लेता, तो यह दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच, काउंसलिंग या साक्षात्कार के दौरान अयोग्य पाए जाने पर आगामी एक वर्ष तक आयोग की भर्ती परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकेंगे
अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकते है। इसके लिए आपको SSO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल को चुनें, माय रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाए और परीक्षा के सामने उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन वापस लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan News: राजस्थान में शुरू हुआ प्रमोशन का सिलसिला, 3 बच्चे वाले सरकारी कर्मचारियों का होगा पदोन्नती










