rajasthanone Logo
Rajasthan Jail Prahari Answer Key: बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरी परीक्षा की उत्तर कुंजी 8 या 9 मई तक जारी हो सकती है। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइ़ट पर जाकर आंसर चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Answer Key: अगर आप जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 प्रहरी परीक्षा की आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं,तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरी परीक्षा की उत्तर कुंजी 8 या 9 मई तक जारी हो सकती है। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइ़ट पर जाकर आंसर चेक कर सकते हैं। वहीं अगर किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति हो तो निर्धारित समय के अंदर अपनी आपत्तियां दर्ज कर दें। आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम उत्तरकुंजी और फिर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

दो शिफ्टों में हुई थी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 12 अप्रैल 2025 को दो शिफ्टों में एग्जाम करवाया था। जिसकी पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक थी। वहीं दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 5 बजे तक थी। इस परीक्षा में 6,10,168 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही उम्मीदवार रिजल्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ताकि वे शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी कर सकें। 

यह भी पढ़ें- REET 2024 Result : 13.77 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म, 10 से 14 मई के बीच आ सकता है रिजल्ट

परीक्षा के तीन चरण होते हैं
आपको बता दें कि इस भर्ती में 803 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान जेल प्रहरी (वार्डर) भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इसमें तीन चरण होते हैं। पहला लिखित परीक्षा, दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और फिर चिकित्सा परीक्षण। 

5379487