CM Fellowship Program: राजस्थान के होनहार ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट लोगों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा बिना भर्ती परीक्षा दिए सरकारी डिपार्टमेंट में काम कर सकेंगे। सीएमओ सहित 11 विभागों में युवा को काम करने का मौका दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए सीएम फैलोशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें युवाओं का चयन सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है।
हर महीने ₹60000 का स्टाइपेंड और ₹5000 का भत्ता मिलेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आवेदन भी आ चुके हैं। यह आवेदन 10 अक्टूबर तक आने थे। वहीं आवेदन करने वाले युवाओं का अब ग्रुप डिस्कशन होगा। जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रोग्राम में सेलेक्ट होने वाले युवाओं को हर महीने ₹60000 का स्टाइपेंड और ₹5000 का भत्ता मिलेगा। वहीं पहले यंग प्रोफेशनल स्कीम चलती थी जिसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को सरकारी डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप के तहत काम करने का मौका मिलता था।
यह भी पढ़ें- RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: 374 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आज, तुरंत करें अप्लाई
सीएमओ सहित 11 डिपार्टमेंट में तैनात किया जाएगा
वहीं अब सरकार ने इस बजट से सीएम फैलोशिप प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत सिलेक्ट होने वाले फैलो को सीएमओ सहित 11 डिपार्टमेंट में तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दे कि इस प्रोग्राम को आर्थिक और सांख्याकी विभाग चलाएगा। इसके लिए एक प्रोग्राम इंप्लीमेंट कमेटी भी बनाई गई है। यह कमेटी सिलेक्शन के पैरामीटर को तय करेगी।