rajasthanone Logo
Rajasthan Government Jobs : अमर जवान ज्योति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले समय में 25000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी जाएगी। जिसमें जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन आदि की नौकरियां शामिल है।

Rajasthan Government Jobs : राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में एक ही बार में 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेगी। इस फैसले से लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। बल्कि राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरकर प्रशासनिक कार्यों में तेजी भी लाएगा।

सीएम ने युवाओं से नशा छोड़ने का किया आह्वान

आपको बता दें कि सीएम ने अमर जवान ज्योति पर भाजयुमो की ओर से आयोजित 'नमो युवा रन नशा मुक्त भारत' में भाग लेने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा छोड़ स्वस्थ जीवन शैली को अपनाओ। साथी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यही कहा कि अगर युवा कदम से कदम बढ़ा कर चलेंगे तो राजस्थान की प्रगति भी होगी। आयोजन में सांसद मंजू शर्मा, उप महापौर पुनीत कर्णावट, विधायक गोपाल शर्मा, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आने वाले समय 25000 युवाओं को मिलेगी नियुक्ति पत्र 

अमर जवान ज्योति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले समय में 25000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी जाएगी। जिसमें जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन आदि की नौकरियां शामिल है। सीएम भजनलाल ने कहा कि अब तक 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा में नियुक्तियां दी जा चुकी है। मैराथन में सैकड़ो की संख्या में युवाओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

यह भी पढ़ें...IV Grade Exam: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती एग्जाम का होने जा रहा आयोजन, जानें परीक्षा विवरण और दिशा निर्देश

5379487