rajasthanone Logo
Jaipur Successful Businessman: राजधानी जयपुर के एक शख्स ने बिजनेस में अपना जलवा बिखेर कर रखा है। सिर्फ 20 साल की उम्र से बिजनेस की शुरुआत की और आज जाने-माने बिजनेसमैन हैं।

Jaipur Successful Businessman: बिजनेस करने के लिए पैसों की नहीं, बल्कि सच्चे हौसले और कठोर मेहनत की जरूरत होती है। इसी बात को साबित कर दिखाया है राजधानी जयपुर के रहने वाले नवीन विजयवर्गीय ने, जिन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र से अपना खुद का बिजनेस शुरू किया और आज जयपुर के जाने-माने बिजनेस में अपना नाम सुमार कर चुके हैं।

नवीन विजयवर्गीय ने बिजनेस की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप से की, जो कि जयपुर के सांगानेर में टोंक रोड पर नवीन इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से है।

30 साल का लंबा बिजनेस करियर

बिजनेस की चाहत ऐसी थी कि नवीन विजयवर्गीय यहां तक भी नहीं रुके और सुई धागे के नाम से कपड़े का ब्रांड भी शुरू कर दिया है। उनकी यह दुकान प्रताप नगर के प्रताप प्लाजा में है। अपनी 30 साल के बिजनेस करियर में नवीन विजयवर्गीय ने ना सिर्फ लोगों का भरोसा जीता है, बल्कि कई लोगों को बिजनेस करने के लिए उत्साहित किया और उन्हें भी बिजनेस लाकर दिया है।

आज जयपुर समेत पूरे राजस्थान के लोग नवीन विजयवर्गीय के साथ मिलकर बिजनेस करने की चाहत रखते हैं। अपने बिजनेस करियर में उन्होंने कई बार उतार-चढ़ाव देखा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

देसी ब्रांड सुई-धागे का देशभर में जलवा

देसी ब्रांड 'सुई धागा' की पहुंच जल्द ही भारत के बाहर विदेशों में भी देखने को मिलेगा। नवीन विजयवर्गीय का यह हौसला दिखाता है कि अगर इंसान कोशिश करे तो कुछ भी संभव है। बिजनेस के क्षेत्र में वह आज सैकड़ों युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं। लोग उनसे बिजनेस करने की प्रेरणा लेते हैं और खुद का बिजनेस खड़ा करते हैं।

सोचने वाली बात है कि जहां लोग एक तरफ सरकारी नौकरी की रेस में लगे रहते हैं, उस समय में नवीन विजयवर्गीय ने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर ऐसे लोगों के लिए उदाहरण पेश करने का काम किया है, जिन्हें लगता है कि नौकरी ही सबकुछ है।

एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर नवीन विजयवर्गीय की पहचान सिर्फ जयपुर तक नहीं रही, बल्कि राजस्थान के कई हिस्से में लोग उन्हें जानने लगे हैं। वह अभी भी नहीं रुके हैं और हमेशा कुछ अलग कुछ नया करने की चाहत रखते हैं और यही उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाता है।

5379487