Rajasthan Sena Bharti: बहुप्रतीक्षित सेना भर्ती रैली आज से शुरू हो चुकी है। यह 16 सितंबर तक सांवली रोड स्थित जिला खेल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। राजस्थान के अलग-अलग जिलों से हजारों अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे। इसके बाद यह क्षेत्र की सबसे बड़ी भर्ती रैली बन जाएगी।
कार्यक्रम और भागीदारी
पहले दिन राजस्थान के सभी जिलों से लगभग 255 अभ्यर्थी भाग लेंगे। अगले दिन यह आंकड़ा 425 अभ्यर्थियों का हो जाएगा। 27 तारीख से जयपुर जिले के आमेर, बस्सी, चोमू, दूदू, फुलेरा, सांभर, जयपुर, जमवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, किशनगढ़-रेनवाल, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, शाहपुरा के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की भागीदारी रहेगी।
इसके अलावा दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़ और छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनूं, मकराना, मौलासर, नावां, परबतसर के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। जयपुर के सेना भर्ती अधिकारी कर्नल हरिश्चंद्र के मुताबिक रैली के लिए 9 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
प्रवेश संबंधी दिशा निर्देश और दस्तावेज
प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी और 20 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ आना होगा। टैटू वाले अभ्यार्थियों को एक वैध प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए प्रवेश सुबह 3 बजे तोदी नगर के पिछले द्वारा से शुरू होगा और दौड़ सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी।
सुरक्षा और व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 300 पुलिसकर्मी और अधिकारियों के तैनाती की गई है। इसी के साथ कलेक्टर मुकुल शर्मा द्वारा भर्ती स्थल का निरीक्षण भी किया जाएगा। इसी के साथ पूरी रैली के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर तैनात भी रहेंगे।
यातायात परिवर्तन
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक भीड़ को देखते हुए यातायात को परिवर्तित भी किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में रानी सती मंदिर से सांवली सर्किल तक प्रवेश बंद रहेगा और वैकल्पिक मार्ग चांदपुरा सांवली सर्कल से होते हुए मारू पार्क के पीछे वाली सड़क से होकर आने जाने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें...Phalodi Education: अब विद्यार्थीयों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा, सीख पाएंगे 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स व कोडिंग, जानें कैसे