Kidney Damage Cause: किडनी शरीर का खास हिस्सा होता है यह बॉडी से खून को साफ कर, गंदगी और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में मदद करती है। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में किडनी मदद करती है। वहीं जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती है तो बॉडी को कुछ संकेत देने लगती है। ऐसा नहीं है कि जब किडनी खराब होती है तो केवल दर्द किडनी वाली जगह पर होता है बल्कि कभी-कभी यह दर्द पेट पीठ कमर और छाती में भी होता है। वहीं अगर सही समय पर शुरुआती लक्षणों के पता चलते ही इसका इलाज करवाया जाए तो गंभीर समस्या को होने से रोका जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि शरीर में होने वाले बदलाव पर ध्यान दें और उसका समय रहते इलाज करवाएं। आज हम आपको बताएंगे की किडनी खराब होने पर बॉडी को क्या संकेत मिलते हैं।
शरीर को मिलते हैं ये संकेत
- किडनी के पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है। अगर आपके कमर, पीठ, पेट में लगातार दर्द होता है तो इसे आप हम देख अनदेखा न करें और एक बार और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किडनी खराब होने के संकेत पर दर्द बाकी दर्द से अलग होता है। इसमें हल्का-हल्का दर्द, एक या दोनों तरफ तेज चुभन वाला दर्द होता है। इसको ही ऐसे दर्द में लेटने के बाद भी आराम नहीं मिलता है जब किडनी में सूजन नहीं इंफेक्शन होता है तो यह दर्द फिर पीठ तक पहुंच जाता है इसलिए इस ऐसे दर्द का हल्के में न लें और डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें- Dry Fruits: जानें किस परेशानी में कौन सा ड्राई फ्रूट्स खाना चाहिए
- कई बार यह दर्द पेट के नीचे वाले हिस्से में होता है। किडनी खराब होने पर तेज चुभने वाले दर्द होता है फिर बीच-बीच में आता-जाता रहता है।