Jawahar Hospital Rajasthan: स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाने और रोगी रिकॉर्ड प्रबंधन को और भी सरल बनाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित जवाहर हॉस्पिटल ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ने ओपीडी से रोगियों की जानकारी को उनके आयुष्मान भारत स्वस्थ्य खाता (आभा) आईडी से जोड़ना शुरु कर दिया है। इसका उद्देश्य डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा अनुभव को सुव्यवस्थित करना है।
किसको मिलेगी यह सुविधा
फिलहाल वर्तमान में इस सुविधा को केवल ओपीडी रोगियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस प्रणाली को धीरे-धीरे आईपीडी, प्रयोगशालाओं, फार्मेसी और अंत में अस्पताल के सभी क्षेत्रों तक विस्तारित किया जाएगा। इस सुविधा के बाद जब यह व्यवस्था पूरी तरह से एकीकृत हो जाएगी तब रोगियों को अन्य अस्पतालों में जाने पर भौतिक फायदे ले जाने की जरूरत नहीं होगी। इसका कारण यह है क्योंकि इसके बाद मरीजों की बीमारी का इतिहास, परीक्षण रिपोर्ट और उपचार विवरण आभा आईडी के माध्यम से सुलभ हो जाएंगे।
आसान पंजीकरण के लिए शुरू हुआ स्कैन और शेयर सिस्टम
पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अस्पताल द्वारा स्कैन और शेयर सुविधा को शुरू किया गया है। इस सुविधा के अंतर्गत ओपीडी पंजीकरण क्षेत्र में क्यूआर कोड को रख दिया गया है। इस क्यूआर कोड को रोगी अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके स्कैन कर सकते हैं। नाम, आयु, पता और मोबाइल नंबर जैसे बुनियादी विवरण को दर्ज करके आभा आईडी बनाई जा सकती है।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिन लोगों के पास स्मार्टफोन या फिर इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है उनके लिए पंजीकरण में सहायता के लिए कियोस्क लगाए गए हैं। क्यूआर कोड या फिर कियोस्क जरिए पंजीकरण करने के बाद रोगियों को एक टोकन नंबर दिया जाएगा। इसके बाद वें काउंटर से पर्ची ले सकते हैं और डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते हैं।
इस डिजिटल सिस्टम के लाभ
इस नए डिजिटल सिस्टम के दो लाभ हैं। सबसे पहले कि इससे मरीजों को ओपीडी पर्ची लेने के लिए बड़ी-बड़ी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। इसके अलावा दूसरी सुविधा यह है कि सभी रोगी स्वस्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से संग्रहित हैं और आभा ऐप के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध है। बुजुर्ग और महिलाएं जिन्हें अक्सर सरकारी अस्पतालों में लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी अब केवल एक क्यूआर कोड को स्कैन करके तुरंत पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद उनके मोबाइल पर अपॉइंटमेंट समय और परामर्श संख्या प्राप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें -Health Alert: बारिश के मौसम में धोखे से भी न करें खुली चीजों का सेवन, नहीं तो हो सकती हैं ये जानलेवा बीमारी