rajasthanone Logo
Health benefits of Coffee with Ghee : घी मिलाकर बनाई गई कॉफी शरीर को ताकत देने के साथ कई और फायदे करती है।

Health benefits of Coffee with Ghee: अक्सर लोग दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं। कुछ लोगों को चाय ज्यादा पसंद होती है तो कुछ बिना कॉफी के रह ही नहीं पाते। कई लोग तो दिन में 3-4 कप तक कॉफी पी लेते हैं। आजकल कॉफी सिर्फ एक ड्रिंक नहीं रह गई है, बल्कि इसके कई नए तरीके और स्वाद सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है घी वाली कॉफी। सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लगती है, लेकिन सेहत के लिहाज से इसे फायदेमंद माना जाता है। घी मिलाकर बनाई गई यह कॉफी शरीर को ताकत देने के साथ कई और फायदे भी कर सकती है। 

घी वाली कॉफी त्वचा को नमी और चमक देती

आपको जानकारियां हैरानी होगी कि घी वाली कॉफी से त्वचा में नमी बनती है और त्वचा चमकदार होती है। साथ ही यह काफी वजन घटाने में भी सहायक होती है। घी में मौजूद गुड फैट्स और विटामिंस शरीर के मेटाबॉलिज्म और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते है।

भोजन को जल्दी पचाने में मदद करे

कॉफी में मौजूद कैफीन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। जो भोजन को पचाने में मददगार साबित होता है। कॉफी में गुड फैट होता है जो शरीर में लंबे समय तक ऊर्जा को बनाए रखता है। जिससे की भूख कम लगती है वजन घटाने में भी सहायक होती है। 

चेहरे के रूखापन और ड्राइनेस को करे दूर

घी वाली कॉफी से त्वचा में ग्लो आता है और इसे चेहरे का रूखापन कम होता है। घी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ए त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखते हैं। प्रतिदिन इसका सेवन करने से त्वचा में नमी बरकरार रहेगी। ठंडियों में यह शरीर को भी गर्म रखने में सहायक होती है। घी वाली कॉफी पीने से पाचन तंत्र में सुधार होता है। इसका नियमित सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर होती है।

यह भी पढ़ें...RGHS News: राजस्थान में बढ़ा RGHS का दायरा, अब राज्य के बाहर भी मिलेगा कैशलेस इलाज

5379487